हेलीकॉप्टर की दुर्घटना के बाद प्रशान हुआ अलर्ट, केदारनाथ यात्रा को लेकर दिये कडे निर्देश।

Spread the love

उत्तराखंड चार धाम यात्रा में रविवार को एक बड़ी दुर्घटना हुई जिसमे युकाडा के वित्त नियंत्रक की दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो गई थी इस घटना के तीन दिन बाद भी यह पता नहीं लगाया जा सका कि घटना के पीछे लापरवाही किसकी थी_ इस मामले की जांच में जुटी डीजीसीए की टीम ने रविवार को घटना के समय हेलीपैड पर मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है
इस घटना के बाद उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सचिव दिलीप जावलकर का कहना है कि हवाई जहाज में यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा मानकों के लिए हर सीट पर सुरक्षा गाइड रखी जाती है जिससे यात्री सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूक होता है इसी तरह केदारनाथ में जिन कंपनियों को हैली सर्विस का जिम्मा सौंपा गया है उन्हें भी हेलीकॉप्टर के अंदर सभी इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं दिलीप जावलकर ने कहा कि फिलहाल मामले की जांच डीजीसीए कर रही है इसी वजह से क्रिस्टल एविएशन कंपनी को अभी भारत सरकार से हेली सर्विस शुरू करने की मंजूरी नहीं दी गई है जबकि इस कंपनी से टिकट कराने वाले श्रद्धालुओं को अन्य कंपनियों के सहयोग से दर्शन कराने के निर्देश भी दिए गए हैं हालांकि सचिव दिलीप जावलकर ने भी अभी तक क्रिस्टल एविएशन कंपनी पर किसी भी लापरवाही बरतने की बात नहीं की है
उत्तराखंड चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं को बाबा केदार के दर्शन कराने का जिम्मा 9 हैली सर्विस कंपनियों को दिया गया है जिनमें से 7 कंपनियां अपनी सर्विस शुरू कर चुकी है जबकि जिस हेलीकॉप्टर से रविवार को दुर्घटना हुई है उस कंपनी को अभी तक भारत सरकार की तरफ से हरी झंडी नहीं मिली है दिलीप जावलकर का कहना है कि सभी कंपनियों को सुरक्षा से जुड़े मानकों को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं हैली कंपनियों की सर्विस आज से केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ शुरू हो गई है_ केदारनाथ में अगले 1 सप्ताह तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान भी जताया गया है जिसके लिए उत्तराखंड नागरिक उद्यान विकास प्राधिकरण सचिव दिलीप जावलकर ने कहा है कि खराब मौसम में हेलीकॉप्टर को ले जाने का फैसला पायलट को ही लेना होता है ऐसे में पूरी जिम्मेदारी पायलट की ही बन जाती है उन्होंने कहा कि इसके खराब मौसम के बावजूद भी अगर कोई पायलट उड़ान भरने का फैसला लेता है और कोई दुर्घटना हो जाती है तो उस पर भी सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए गए है।

Spread the love