पूर्व सीएम ने गन्ना किसानों के समर्थन में दूसरे दिन भी जारी रखा धरना।

Spread the love

इकबालपुर शुगर मिल पर किसानों के बकाया गन्ना भुगतान को लेकर कांग्रेस पार्टी के द्वारा दो दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया था। वहीं धरने में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों सहित सभी छोटे-बड़े नेता एवं पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय किसान उपस्थित रहे थे। वही मिल प्रबंधन के द्वारा कोई संतोषजनक आश्वासन ना मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने धरना स्थल पर ही रात गुजारी। इस दौरान दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा। वही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि जिलाधिकारी की सूचना आई है, जिसमें मुख्यमंत्री स्तर पर बैठक होगी, और इसका समाधान निकाला जाएगा, जिसमें हमें भी आमंत्रित किया जाएगा। अभी हमने अपने साथियों से विचार-विमर्श किया है और विचार विमर्श करने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि मिल प्रबंधन से हम कोई वार्ता नहीं करना चाहते, अब जो बात होगी वह शासन स्तर पर होगी। और अगर हम तहसील या जिले में कहीं धरने पर बैठते तो यह समझा जाता कि हम शासन के विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के साथ जो एक बैठक की बात सामने आई है वह एक सकारात्मक पहल सरकार की तरफ से है। जिसमें हम अपने साथियों के साथ बात करने के बाद ही कोई निर्णय ले पाएंगे। वही रात गुजारने के सवाल पर उन्होंने कहा कि रात अच्छी गुजरी है थोड़ा मच्छर नमस्ते करते रहे। यहां पर चीनी खाए हुए मच्छर है जो ज्यादा मीठा गुनगुना रहे थे। वहीं धरना प्रदर्शन के दूसरे दिन कांग्रेसी मुस्तैदी के साथ डटे रहे हैं। और किसानों का बकाया भुगतान जल्द से जल्द कराए जाने की बात रखी हैं। धरना स्थल पर भगवानपुर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा भी पहुंचे और उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से वार्तालाप की।


Spread the love