राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बनबसा में आयोजित एकता दौड़ में प्रतिभाग किया। यहां मिनी स्टेडियम से एनएचपीसी गेस्ट हाउस तक रन फॉर यूनिटी रैली आयोजित हुई। जिसके बाद सीएम ने वहां मौजूद लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इसके बाद सीएम ने एनएचपीसी गेस्ट हाउस में सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
सीएम धामी के बनबसा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। धामी ने युवाओं के साथ मिलकर रन फॉर यूनिटी रैली को हरी झंडी दिखाई। सीएम ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की जीवनशैली पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी को एकसूत्र में पिरोने का काम सरदार पटेल ने किया था। जिसकी वजह से ही उन्हें आजाद भारत के इतिहास में लौह पुरुष की संज्ञा दी गई। धामी ने कहा कि देश के अंदर सरदार पटेल जैसे जांबाज लौह पुरुष पैदा होते आए हैं। कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश नए मुकाम की ओर बढ़ रहा है। सीएम ने कहा कि आने वाले दो सालों में हम प्रदेश को टीबी मुक्त करेंगे। यहां पर सीएम ने कहा कि नशे को खत्म करके समाज को एक नई दिशा देने का काम सरकार कर रही है। यहां भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोहित पाठक, भाजपा प्रदेश मंत्री हेमा जोशी, नगर पंचायत अध्यक्ष बनबसा रेनू अग्रवाल, एसपी देवेंद्र पींचा, सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत, एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, एसडीएम हिमांशु कफल्टिया व एनएचपीसी के जीएम राजीव सचदेवा व एजीएम मदल लाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।