बहुउद्देशीय शिविर में लोगों को कानून की दी जानकारी

Spread the love

टनकपुर नगरपालिका में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से एक दिवसीय विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को विभिन्न स्टॉलों के माध्यम से कानूनों आदि संबंधित जानकारी मुहैया कराई गई। शुक्रवार को नगरपालिका में सिविल जज जूनियर डिविजन रजनीश मोहन की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण साक्षरता शिविर लगाया गया। संचालन अजय गुरुरानी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव हेमंत राणा रहे। सचिव राणा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो भी कानूनी प्रक्रिया से सम्बंधित सहायता चाहिए वे लोग पीएलवी से सहायता प्राप्त करें। शिविर में समाज कल्याण, उद्यान विभाग, खाद्य विभाग, श्रम विभाग, राजस्व विभाग, आयुर्वेद चिकित्सा, उपजिला अस्पताल, आंगनबाड़ी, पंचायती राज विभाग, पशुपालन विभाग आदि स्टॉलों के माध्यम से लोगों को जानकारी दी गई।


Spread the love