लोहाघाट के स्टेशन बाजार से पंचेश्वर टैक्सी स्टेंड तक एनएच के अधूरे छोड़े कार्य से हो रही परेशानियों को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष ने एनएच के ईई को ज्ञापन भेजा। जिसमें उन्होंने एनएच से जल्द सड़क में डामरीकरण और पटाल का कार्य पूरा न होने पर जनता के साथ आंदोलन करने का निर्णय लिया है। नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने बताया कि करीब एक साल से ज्यादा समय हो गया है एनएच ने पिथौरागढ मार्ग में पंचेश्वर टैक्सी स्टेंड तक पटाल बिछाने का कार्य किया था। जिसके बाद काम अधूरा छोड़ दिया। कई पटालें टूट चुकी हैं। इसके अलावा सड़क किनारे ठेकेदार ने डामरीकरण करने के लिए खुदाई की और छोड़ दिया। अध्यक्ष वर्मा ने बताया कि खोदे गए जगह से पत्थर वाहनों के टायर में लगकर उछल रहे हैं। जिससे कई व्यापारी और लोग चोटिल हो गए हैं। अध्यक्ष ने कहा कि एनएच की ओर से उड़ती धूल पर भी पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है। अगर एनएच ने जल्द अपना कार्य पूरा नहीं किया तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे।
Mohan Chandra Joshi
संपादक