सतपुली-दुधारखाल रोड पर मैक्स पिक अप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी,दुर्घटना पट्टी मल्ला बदलपुर के ग्राम सभा टसीला और ग्राम सभा बसई के बीच हुयी।जहां गूजरखण्ड पेयजल योजना में काम कर रहे एक जम्मू-कश्मीर के मजदूरों से भरी एक मैक्स पिक अप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी,जिसमें चालक समेत तीन सवार मौजूद थे,मौके पर मौजूद क्षेत्रवासियों रणवीर सिंह नेगी,मल्ला टसीला,भरत सिंह,तल्ला टसीला,अंकित बिष्ट,गूजरखण्ड,बिलोचन्द सिंह बिष्ट,गूजरखंड,पुष्कर नेगी,मल्ला टसीला, भगवान सिंह,दीपक सिंह,सूरज सिंह,डबल सिंह बिष्ट कठवाड़ा,चन्द्र्पाल सिंह नेगी,धीरज नेगी,स्थानीय महिलाओ सहित इलाके के ग्रामीणों ने मिलकर तीनों घायलों को गहरी खायी से रेस्क्यू कर सतपुली अस्पताल भिजवाया,बाद में पुलिस टीम भी मौके पर पहुँची और रेस्क्यू में सहयोग किया।पुलिस टीम में लाखन सिहं थाना प्रभारी सतपुली के अरविन्द सेमवाल,रोहित सिंह,मुकेश चन्द्र आदि मौजूद थे।