पहाड़ों पर बारिश तो मैदान में तपेगी धरती।

Spread the love

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश के पहाड़ी जिलों में छुटपुट बारिश देखने को मिल सकती है वहीं मैदानी क्षेत्रों में तापमान में बढ़ोतरी का अंदेशा भी मौसम विभाग ने जताया है ,मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में मौसम की अगर बात करें तो उत्तराखंड के अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर छुटपुट बारिश देखने को मिल सकती है साथ ही मैदानी क्षेत्रों में आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने का अंदेशा भी मौसम विभाग ने जताया है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा भी चरम पर है ऐसे में मौसम विभाग ने यात्रियों को हिदायत बरतने की अपील की है और कहा कि चारधाम यात्रा में जो भी श्रद्धालु आ रहे हैं आ रहे हैं कृपया अपनी समुचित व्यवस्था करके आए क्योंकि पहाड़ों में पिछले दिनों हुई बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है जिससे चार धाम स्थलों में ठंड का भी प्रकोप देखने को मिल रहा है।
वहीं मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि 16,17 मई के दरमियान तापमान बढ़ने से पिछले दिनों हुई बर्फबारी के चलते चार धाम मार्गों में एवलांच  जैसी स्थिति बन सकती है जिसको लेकर मौसम विभाग ने हिदायत बरतने की अपील की है और कहा कि एवलांच की स्थिति को देखते हुए सभी श्रद्धालु सुरक्षित स्थानों पर रहे ताकि अनावश्यक जानमाल का कोई नुकसान ना हो, इसके साथ ही मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि शासन प्रशासन के निर्देशानुसार ही चार धाम यात्रा मार्गों पर आगे बढ़े


Spread the love