बोल्डर गिरने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त, बाल बाल बची जान।

Spread the love

कर्णप्रयाग – ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर नौगांव और नारायणबगड़ के बीच मौणा छीडा के समीप नारायणबगड़ की ओर आ रहे ब्लाक कर्मचारियों के वाहन पर अचानक ऊपर से बोल्डर गिरने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन गनीमत रही कि कार सवार सभी बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना पर स्थानीय लोग, ब्लाक कर्मचारी,जनप्रतिनिधियों ने घटनास्थल की ओर जाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। दरअसल कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे पर नारायणबगड़-नलगांव के बीच चलती कार पर बोल्डर गिरने से नारायणबगड़ के बीडीओ समेत चार ब्लॉक कर्मचारी बालबाल बच गए। उन्हें मामूली चोटें आईं पर कार को भारी क्षति पहुंची है। इस दौरान हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। बीआरओ ने दुर्घटना पर जेसीबी मशीन के जरिए बोल्डर व कार को हटाकर आधे घंटे बाद हाईवे पर यातायात व्यवस्था बहाल कर दिया।
कर्णप्रयाग से नारायणबगड़ आ रहे थे कि नलगांव से तीन किलोमीटर आगे अचानक पहाड़ी से कई बोल्डर उनकी कार संख्या यूके07एवी 1999के उपर आ गिरे जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार सभी को चोटें पहुंची। उन्हें उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड़ लाया गया। घटना की सूचना पर पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा।डॉ नवीन डिमरी ने बताया कि सभी घायलों को मामूली चोटें आईं हैं मरहम पट्टी कर दी गई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि यदि कार सडक़ पर न रूकती तो सीधे नीचे उफनती पिंडर नदी  में समा जाती।

Spread the love