उत्तराखण्डः सैन्य सम्मान के साथ दी गई शहीद शैलेन्द्र सिंह कठैत को अंतिम विदाई! हर आंख हुई नम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Spread the love

उत्तरकाशी। चिन्यालीसौड़ के कुमराड़ा गांव निवासी भारतीय सेना में राइफलमैन शैलेंद्र सिंह कठैत ड्यूटी के दौरान वीरगति को प्राप्त हो गए थे। आज उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव लाया गया। इसके बाद सैन्न सम्मान के साथ शहीद शैलेन्द्र सिंह कठैत को अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान सैकड़ों नम आंखों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनके निधन से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। राइफलमैन शैलेंद्र सिंह कठैत (27 साल) भारत चीन सीमा पर स्थित अग्रिम चौकी ग्यालढुंग में तैनात थे। पेट्रोलिंग करते वक्त अचानक उनका पैर फिसल गया और वह नीचे चट्टान पर गिर गए थे। हालांकि सेना की ओर से इस मामले में आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। लेकिन पुलिस और स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार घटना सोमवार की है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ. आशीष गुसाईं ने बताया कि सेना के जवान का शव पोस्टमार्टम के लिए लाया गया था। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया। जवान के सिर और पैर पर चोट के निशान मिले थे।


Spread the love