उत्तराखण्डः आग की घटनाओं पर फायर विभाग की कार्यवाही! ऊधम सिंह नगर जिले में चला अभियान, 100 लोगों को जारी किया नोटिस

Spread the love

रुद्रपुर। उधम सिंह नगर जनपद में बढ़ती आग की घटनाओं को देखते हुए फायर विभाग द्वारा अस्पताल, रेस्टोरेंट, होटल बड़े गोदाम, प्लांटो पर फायर ऑडिट कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत फायर की एनओसी और उपकरण पूरे न होने पर विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है। विभाग द्वारा पिछले 6 माह में अब तक 100 लोगों के खिलाफ नोटिस जारी करने की कार्यवाही की जा चुकी है। जिले के मुख्य अग्निशमन अधिकारी ईशान कटारिया ने बताया कि विभाग द्वारा फायर ऑडिट कार्यक्रम चलाया जा रहा है। फायर ऑडिट के दौरान चेक किया जा रहा है सम्बंधित के पास फायर एनओसी है या नही है। फायर एक्यूमेंट लगे है या नही। जिनके पास नही है उनके खिलाफ नोटिस देने की कार्यवाही की जा रही है। विभाग द्वारा 1 जनवरी से अब तक 100 लोगों को नोटिस दिए जा चुके है। जिसमें से अभी तक कुछ लोगों ने नोटिस का जबाव नही दिया हैं। पिछले हफ्ते ही दूसरा रिमांडर नोटिस भेजा है। अगर इसके बाद भी कोई जबाव नही आता है तो तीसरी बार मे एसडीएम व प्रशासन को अवगत कराया जाएगा कि विभाग अपनी विभागीय कार्यवाही करे।


Spread the love