बड़ी खबरः प्रधानमंत्री मोदी ने अधिकारियों को दिया मंत्र! रोजगार मेले के तहत बांटे 71 हजार नियुक्ति पत्र

Spread the love

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रोजगार मेले के तहत देशभर के 71,426 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों को इस मंत्र के साथ काम करना चाहिए कि नागरिक हमेशा सही होता है। पीएम मोदी ने कहा कि रोजगार मेला हमारे सुशासन की पहचान बन गया है। यह हमारे वादों को निभाने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का वसीयतनामा भी है। प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से 71 हज़ार नौकरियों के नियुक्ति पत्र बांटे। इसमें अर्द्ध सैनिक बलों और दूसरे मंत्रालय के अभ्यर्थी शामिल हैं। सीएपीएफ में 24 हजार नियुक्ति पत्र दिए गए, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 अक्टूबर को ऐसे ही रोजगार मेले के जरिये 75 हजार नौकरियों के नियुक्ति पत्र दिए थे। युवाओं को उनके नियुक्ति पत्रों की फिजिकल कॉपी देश भर के 45 स्थानों पर (गुजरात और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर) सौंपी जाएंगी। शिक्षक, लेक्‍चरर, नर्स, नर्सिंग ऑफिसर, डॉक्टर, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर और अन्य तकनीकी और पैरामेडिकल पदों को भी भरा जा रहा है। विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में गृह मंत्रालय द्वारा बड़ी संख्या में पदों को भरा जा रहा है।


Spread the love