चंपावत जनपद के सबसे पुराने पं. बेनीराम पुनेठा राजकीय इंटर कॉलेज के जीर्ण भवन की मरम्मत के लिए जिला योजना से 16.30 लाख रुपये अवमुक्त हुए हैं। भवन की मरम्मत का कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा। इसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है।
वर्ष 1948 में बना जीआईसी भवन जर्जर हाल है। विद्यालय भवन की मरम्मत के लिए शिक्षक अभिभावक संघ सहित विद्यालय परिवार की ओर से जन प्रतिनिधियों से लेकर शासन प्रशासन तक समय-समय पर आवाज उठाई गई। लोहाघाट आए तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने भवन की मरम्मत के लिए 40 लाख रुपये देने की घोषणा की थी लेकिन यह घोषणा हवाई साबित हुई। अब विद्यालय भवन के जीर्णोद्धार के लिए जिला योजना से 16.30 लाख रुपये अवमुक्त हुए हैं। प्रधानाचार्य श्याम दत्त चौबे ने बताया कि जिला योजना से मिली राशि से विद्यालय भवन की जर्जर छत की मरम्मत, रंगरोगन, कक्षों की मरम्मत, कक्षों में बिजली की फिटिंग, कुछ कक्षों में टाइल लगाने, जीर्ण दरवाजे और खिड़कियों की मरम्मत की जाएगी। बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से 12 लाख रुपये लागत से भौतिक, रसायन और जीव विज्ञान प्रयोगशालाओं के उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।