साइबर सैल की कार्यवाही से 3 लोगो को मिली राहत,1,49,200 ₹ की राशि वापस दिलाई

Spread the love

चम्पावत। चम्पावत जिले के एसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर चम्पावत जिले में विभिन्न माध्यमों से ऑनलाईन ठगी करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पीड़ित व्यक्तियों की धनराशि वापस कराये जाने के अभियान में पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है।
साइबर अपराधों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने 3 अलग-अलग मामलों में कुल एक लाख उनचास हजार दो सौ ₹ की धनराशि पीड़ितो के खाते में वापस लौटा दी है।
एक मामले में साईबर ठग द्वारा अपने आप को रिलायंस इन्श्योरेन्स कम्पनी का एजेन्ट बताकर रिलायंस इन्श्योरेन्स पालिसी रिन्यूअल कराने के नाम पर लिंक भेजकर ऋषिकेश उपाध्याय पुत्र महेश उपाध्याय वार्ड न0- 01 टनकपुर के खाते से 1,00000 /₹ की धनराशी की ठगी की गयी थी,वहीं दूसरे मामले में साईबर ठग द्वारा खुद को अधिकारी बताकर नौकरी दिलाने के नाम पर दीपक कापडी पुत्र पूरन चन्द्र, सैलानीगोठ टनकपुर की बहन के खाते से 42,000/₹ की ठगी की गई।तीसरे मामले में ठग द्वारा मोबाईल पर लिंक भेजकर एम. हुसैन,निवासी वार्ड न0-03 टनकपुर के खाते से 24,200 /₹ की धनराशि की ठगी की गयी थी।
तीनों पीड़ितो द्वारा इसकी सूचना साईबर सैल चम्पावत को दी गयी थी। सूचना प्राप्त होते ही साईबर सैल चम्पावत द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तीनो आवेदकों से लेन-देन का पूर्ण विवरण प्राप्त कर सम्बन्धित यूपीआई तथा बैक नोडल से सम्पर्क कर आवेदकों के खातों से निकाली गयी 1,49,200 /- ₹ की धनराशि को आवेदको के खातो में वापस करा दिया गया,तथा शेष धनराशि को वापस कराने की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम में पुलिस उपाधीक्षक अभिनय चौधरी,प्रभारी साइबर सेल संजय कुमार , उ0नि0 साइबर सैल सुरेन्द्र सिंह खडायत,कांस्टेबल बिहारी लाल कुशवाहा , महिला कांस्टेबल सपना ढेक शामिल रहे।


Spread the love