आंचल दुग्ध उत्पादक मेले का हुआ आगाज! घटोत्कच मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

Spread the love

चंपावत जिला मुख्यालय स्थित घटोत्कच मंदिर परिसर में दो दिवसीय आंचल दुग्ध उत्पादक मेले का आगाज हो गया है। मेले में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए हैं। चंपावत जिले में पहली बार आयोजित हो रहे आंचल दुग्ध उत्पादक मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही पशु प्रदर्शनी, सांस्कृतिक संध्या, दीपोत्सव आदि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मंगलवार को मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय ने मेले का शुभारंभ किया।

दुग्ध संघ अध्यक्ष पार्वती देवी ने बताया कि पहली बार चंपावत जिले में सीएम पुष्कर सिंह धामी के सहयोग से आंचल मेले का आयोजन किया जा रहा है। इससे यहां के पशुपालकों को आगे बढ़ने में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने सीएम और दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा का आभार जताया। सदस्य कृष्ण जोशी ने कहा कि मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही 21,000 दीये जलाकर दीप उत्सव मनाया गया। दुग्ध संघ प्रबंधक पुष्कर नगरकोटी ने कहा कि मेले का मुख्य उद्देश्य जनपद के ज्यादा से ज्यादा कृषि, बागवानी, मत्स्य, पशुपालकों, दुग्ध उत्पादकों को प्रेरित करना है।

 


Spread the love