एबीवीपी कार्यकर्ताओं का आमरण अनशन हुआ समाप्त

Spread the love

टनकपुर। राजकीय महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाया गया आंदोलन अब समाप्त हो गया है। शनिवार को एबीवीपी के तीनों आमरण अनशनकारियों ने अनशन समाप्त कर दिया है। बता दें कि टनकपुर डिग्री कालेज में सात सूत्रीय मांगों को लेकर एबीवीपी ने 12 जुलाई से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। जिसके बाद बीते 5 दिनों से एबीवीपी के तीन कार्यकर्ता मनीष सिंह बिष्ट, समीर सिंह नायक और सौरभ पांडे आमरण अनशन पर बैठे थे। जिन्होंने आज मांगें पूरी होने पर अनशन तोड़ दिया। दोलनकारी एबीवीपी कार्यकर्ता छात्रा से दुर्व्यवहार के आरोपी भूगोल के प्राध्यापक एमएस चौहान को कालेज की जिम्मेदारियों से मुक्त करने, उनके स्थानांतरण करने, महाविद्यालय में सीट वृद्धि करने समेत अन्य मांगों को लेकर आंदोलनरत थे।

शुक्रवार देर शाम उच्च शिक्षा निदेशक द्वारा प्रो. चौहान को काशीपुर अटैच करने के आदेश जारी कर दिए गए। साथ ही शनिवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय द्वारा एक सप्ताह के भीतर सीट वृद्धि के संबंध में कार्यवाही होने का आश्वासन मिलने के बाद एबीवीपी ने आंदोलन को समाप्त करने का ऐलान कर दिया। इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ ने बम पटाखे फोड़े और मिष्ठान वितरण किया और महाविद्यालय के हित में सोचने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का आभार जताया।


Spread the love