भगवान शिव पर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने पर फूटा गुस्सा! विरोध पर लोगों ने देर रात घेरा थाना

Spread the love

उत्तराखंड में भगवान शिव की आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने से हिंदू संगठन भड़क गए हैं। टनकपुर और बनबसा में हिंदूवादियों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस पर मामले को हल्के में लेने का आरोप लगाते हुए हिंदूवादियों ने टनकपुर थाना घेर लिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।

इंटरनेट मीडिया पर भगवान शिव की आपत्तिजनक फोटो डालकर माहौल बिगाडऩे व भावनाओं को आहत करने का मामला सामने आया है। घटना के विरोध में टनकपुर व बनबसा में हिंदूवादी संगठनों ने सड़क पर उतरकर विरोध किया। पुलिस पर मामले को हल्के में लेने का आरोप लगाते हिंदूवादियों ने रात नौ बजे टनकपुर थाना घेर दिया। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध किसी धर्म के विरुद्ध विद्वेषपूर्ण व अपमानजनक सामग्री प्रसारित करने, धार्मिक एकता खतरे में डालने और आईटी एक्ट में प्राथमिकी कर उसे हिरासत में ले लिया है। सोमवार को वीडियो वायरल होने के बाद अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष निर्मल थ्वाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बनबसा में विरोध प्रदर्शन किया। बाद में टनकपुर तहसील में ज्ञापन देकर फोटो वायरल करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की।


Spread the love