लोहाघाट के एलिट चिल्ड्रन एकेडमी बाराकोट में दीपावली पर्व पर एपण, एंगोली आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान नौनिहालों को प्रदूषण रहित दीवावली मनाने के लिए जागरुक किया। स्कूल प्रबंधक राजेन्द्र गड़कोटी और प्रधानाचार्य चन्द्र भानु के दिशा निर्देशन पर आयोजित कार्यक्रम में नौनिहालों को दीपावली के महत्व को बताया। उन्होंने हरियाली बरकरार रखने के लिए पटाखे रहित दीपावली मनाने के लिए जागरुक किया। भाषण प्रतियोगिता में बृजेश जोशी, प्राथमिक वर्ग में अदिति, उच्च प्राथमिक वर्ग में अंतिका, माध्यमिक में अजय, रंगोली में प्राथमिक में कनक, उच्च प्राथमिक में रोहित, माध्यमिक में तनुजा, एपण में कामाक्ष्या,दिया सजावट में कनक, अंशिका, चित्रकला में नक्षत्र प्रथम स्थान पर रहे। यहां किशोर खर्कवाल, दिपीका पुनेठा, नवल जोशी, सुनिल जोशी, सूरज राय आदि रहे।
Mohan Chandra Joshi
संपादक