चंपावत और पिथौरागढ़ के विद्यालयों को आदर्श पुस्तकालय का पुरस्कार

Spread the love

चंपावत जिले के चार प्राथमिक विद्यालयों को आदर्श पुस्तकालय पुरस्कार दिया गया है। इनमें राप्रावि मौनपोखरी, रौशाल, पल्सों और राप्रावि गागर शामिल हैं। पुस्तकालयों के जरिए बच्चों में पढ़ने की आदत विकसित हो रही है। कुमाऊं के 24 सहित राज्य के 52 विद्यालयों को यह पुरस्कार वितरित किया गया है। इन विद्यालयों में सभी शिक्षक मेहनत से बच्चों को पढ़ाने का काम करते हैं। डीजी शिक्षा झरना कमठान ने इस दौरान इन सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य और शिक्षकों को पुरस्कृत करते हुए पुस्तकालयों के संचालन और रखरखाव को लेकर खुशी जाहिर की है। चंपावत जिले के अलावा कुमाऊं के अल्मोड़ा, पिथोरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल और उधम सिंह नगर के राप्रावि और राआप्रावि के 24 विद्यालय शामिल हैं। प्राथमिक विद्यालय गागरी के प्रधानाध्यापक खड़क सिंह बोरा ने बताया कि विद्यालय में पांच हजार पुस्तके हैं।


Spread the love