रिपोर्ट – मयंक पंत, टनकपुर।
नायकगोठ-खेतखेड़ा के लिए किरोडा नाले में स्टील गार्डर पुल का निर्माण किया जाएगा। लगभग 125 मीटर लंबे इस पुल का निर्माण 14 करोड़ की लागत से किया जाएगा जिसके लिए लोक निर्माण विभाग ने शासन को इस्टीमेट बनाकर भेज दिया है।
गौरतलब है कि लंबे समय से लोग इन पुल के निर्माण की मांग को लेकर मुखर थे। अब पुल निर्माण के लिए कवायद शुरू हो गई है। पुल निर्माण के पश्चात क्षेत्र के स्थानीय निवासियों के अतिरिक्त माँ पूर्णागिरि धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को भी सुविधा होगी। वहीं इस मामले में स्थानीय विधायक का कहना है कि इस पुल का निर्माण उनकी प्राथमिकता में रहा है और वे सदैव इसके लिए प्रयासरत रहे है।