चम्पावत पुलिस ने 9.50 लाख के खोए हुए मोबाइल बरामद कर लोगों को लौटाए

Spread the love

चम्पावत में पुलिस टीमों व मोबाइल रिकवरी सैल ने खोए हुए लगभग साढ़े नौ लाख रुपये के मोबाइल बरामद कर लोगों को लौटाए। अपना खोया हुआ मोबाइल पाकर लोगों के चेहरों पर खुशी नजर आई। एसपी अजय गणपति के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी चम्पावत/टनकपुर के निर्देशन में जनपद चम्पावत के सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत लोगों के खोये हुए मोबाइल फोन को बरामद कर मोबाइल स्वामियों के सुपुर्द किये जाने हेतु प्रभारी मोबाइल रिकवरी सैल एवं सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। निर्देशों के क्रम में विगत दिनों जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत कतिपय व्यक्तियों द्वारा अपने मोबाइल फोन गुम होने सम्बन्धी सूचना दी गयी थी। सूचनाओं के आधार पर मोबाइल रिकवरी सैल चम्पावत द्वारा जांच की गई तो मोबाइल फोनों का जनपद के भिन्न-भिन्न स्थानों पर ऑन होना पाया गया। सभी मोबाइल फोनों की सूचना मोबाइल रिकवरी सैल द्वारा विभिन्न थाना पुलिस को दी गयी। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पुलिस टीमों द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए 58 मोबाइल फोनों को बरामद किया गया। जिनकी कीमत लगभग 09.50 लाख रुपये है। बुधवार सात अगस्त को एसपी अजय गणपति ने पुलिस कार्यालय में उपस्थित 10 मोबाइल स्वामियों को मोबाइल उनके सुपुर्द किए गए। अन्य क्षेत्र के मोबाइल स्वामियों को थाना स्तर के माध्यम से मोबाइल उनके सुपुर्द किए जाएंगे। मोबाइल स्वामियों द्वारा जनपद चम्पावत पुलिस द्वारा तत्काल कार्य़वाही करते हुए मोबाइल बरामद कर सुपुर्द करने पर जनपद पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।


Spread the love