चंपावत। टनकपुर डिग्री काॅलेज में छात्र संघ चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। अभाविप और एनएसयूआई के बीच प्रचार को लेकर रॉर शुरू हो गई है। शनिवार को छात्र गुट एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने लगे। इससे हंगामा होने पर पुलिस बल बुलाया गया।
अभाविप और एनएसयूआई के बीच चुनाव प्रचार को लेकर नोकझोंक हुई। एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की गई। काफी देर तक हंगामा होता रहा। इस पर प्राचार्य डाॅ. अनुपमा तिवारी और छात्रसंघ चुनाव प्रभारी डाॅ. पंकज उप्रेती मौके पर पहुंचे। काॅलेज प्रशासन ने पुलिस बुलाई। चुनाव प्रभारी डाॅ. उप्रेती ने बताया कि काॅलेज में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इधर, प्राचार्य डाॅ. तिवारी ने एसडीएम को पत्र भेजकर कहा है कि काॅलेज के चुनाव प्रचार में लगे विभिन्न छात्र गुट आमने-सामने हैं, इससे बहुत अधिक तनाव की स्थिति हो रही है। छात्रों के बीच कभी भी कोई भी हिंसा घटित हो सकती है। इस कारण चुनाव की संवेदनशीलता को देखते हुए डिग्री में पुलिस बल तैनात करने का कष्ट करें।