आपदा प्रभावित किसानों का ऋण माफ किए जाने की मांग

Spread the love

भाजपा के जिला मीडिया सह प्रभारी सूरज प्रहरी ने देहरादून में सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर राज्य स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक कर अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण एक्ट को प्रभावी बनाने को ​लेकर दिए गए निर्देशों पर आभार जताया। कहा कि आज तक किसी ने अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों की सुध नहीं ली। इस दौरान सूरज प्रहरी ने सीएम से सूखा व प्राकृतिक आपदा से किसानों को हुए अत्यधिक नुकसान के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने किसानों का ऋण माफ करने की मांग करते हुए कहा कि अत्यधिक बारिश के चलते चम्पावत व उधमसिंह नगर के काश्तकारों को खासा नुकसान हुआ है। चम्पावत के तमाम काश्तकारों के पास भोजन सामग्री भी नहीं बची है। ऐसे में वह बैंक का ऋण चुकाने में असमर्थ हैं। ऐसे में प्रभावित काश्तकारों के ऋण माफ किया जाना जरूरी है।


Spread the love