चम्पावत: नाबालिग से छेड़छाड़ मामले में आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग! पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

Spread the love

चम्पावत। बाराकोट क्षेत्र के लोगों ने एक सरकारी स्कूल में शिक्षक के द्वारा नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के मामले को लेकर पुलिस की कार्य प्रणाली पर गंभीर सवाल उठाते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। लोगों ने आरोप लगाया पीड़ित परिवार ने पुलिस को जो बात बताई थी, उसे पुलिस ने दर्ज नहीं किया।

इस मामले को लेकर विभिन्न संगठन के लोगों ने डीएम नवनीत पांडे से मुलाकात कर पीड़ित बालिका के साथ न्याय करने की गुहार लगाइ। जिस पर डीएम पांडे ने लोगों को मामले में उचित करने तथा निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया है। वहीं विभिन्न संगठनों के लोगों ने छेड़छाड़ मामले में हुए दर्ज़ मुकदमे को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर उसकी गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं सीओ चम्पावत वंदना वर्मा ने लोगों को निष्पक्ष जांच करने का ठोस आश्वासन दिया है। मालूम हो इस मामले में पुलिस ने आरोपी शिक्षक पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। जिस पर अदालत में शिक्षक को जमानत दे दी है। प्रदर्शन करने वालों में अमित कुमार, किशोर कुमार, संजय प्रसाद, दिनेश, रोहित, जीवन कुमार, रितेश विश्वकर्मा, मीना बोहरा, पुष्पा देवी, प्रीति टम्टा सहित कई लोग शामिल रहे।


Spread the love