पंथागोठ को चंपावत जिले में शामिल करने की मांग

Spread the love

चंपावत। बनबसा के पश्चिमी छोर स्थित यूएस नगर जिले के पंथागोठ के ग्रामीणों ने एक बार फिर से चंपावत जिले में शामिल होने की इच्छा जताई है। उनका कहना है कि स्कूल, बाजार आदि के लिए बनबसा उनके गांव से मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर है जबकि उनका थाना खटीमा क्षेत्र में होने से उन्हें दस किमी से अधिक दूरी तय करनी होती है। पंथागोठ वासी कुमाऊं शिल्पकार उत्थान समिति के सचिव नाथूराम ने बताया कि पंथागोठ के ग्रामीण चंपावत जिले के गठन के समय से ही भौगोलिक आधार पर चंपावत जिले में शामिल होने की इच्छा जताते रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। इसमें पंथागोठ गांव को ऊधमसिंह नगर जिले से चंपावत जिले में शामिल करने, भूमिहीनों को भूमि का मालिकाना हक दिलाने, वन भूमि में आवास करने वाले ग्रामीणों को सरकार से मिलने वाली सभी सुविधाएं देने की मांग उठाई गई है।


Spread the love