11 पर्यावरण मित्रों को नियमित करने की मांग

Spread the love

चंपावत। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने सीएम कैंप कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजकर 10 वर्षों से कार्यरत 11 पर्यावरण मित्रों को नियमित करने की मांग की है। बृहस्पतिवार को संघ शाखा अध्यक्ष कमलेश वाल्मीकि, शाखा महामंत्री रामरतन के नेतृत्व में कर्मियों ने विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि नगर पालिका में पर्यावरण मित्र 10, 15 और 19 वर्ष से सफाई का कार्य कर रहे हैं। उक्त कर्मियों को छह वर्ष से कभी वेतन, संविदा और मोहल्ला स्वच्छता समिति, दैनिक वेतन के माध्यम से कार्य किया जा रहा है। इनमें आठ पुरुष और तीन महिला पर्यावरण मित्र हैं। उन्होंने उक्त पर्यावरण मित्रों को नियमित करने की मांग की है।


Spread the love