दो विभागों के बीच अटका दियूरी-चल्थी सड़क का मामला

Spread the love

चंपावत जिले में एनएच बंद होने पर दूसरे विकल्प के रूप में उपयोग की जाने वाली दियूरी-चल्थी सड़क जल्द बनने का रास्ता नजर नहीं आ रहा है। सीएम घोषणा में शामिल सड़क की टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी कार्य शुरू नहीं हो पाया है। वन विभाग और प्रांतीय खंड लोनिवि के सर्वे में दूरी का अंतर है। इस कारण विभाग की ओर से दोबारा सड़क की डीपीआर बनाकर वन आपत्ति के लिए भेजी गई है। अभी तक स्वीकृति नहीं मिल पाई है। दियूरी-चल्थी 10.6 किमी सड़क की टेंडर प्रक्रिया हुई थी, लेकिन टेंडर से आगे बात नहीं बढ़ पाई। यह सड़क एनएच बंद होने पर यातायात का बेहतर विकल्प रहेगा और टनकपुर की दूरी करीब आठ किमी कम हो जाएगी। वर्तमान में टनकपुर की दूरी 75 किमी है। बीती 13 सितंबर से एनएच लगातार बंद रहने से यात्री परेशान रहे। ग्रामीण इस सड़क का चल्थी से मिलान करने की मांग कई बार कर चुके हैं।


Spread the love