टनकपुर और बनबसा में घुसा शारदा नदी का पानी! डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण

Spread the love

कुमाऊं मंडल में लगातार हो रही बारी बारिश की वजह से जन जीवन प्रभावित हुआ है। चंपावत में भी मूसलाधार बारिश की वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चंपावत डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने आज सोमवार को शारदा तटीय क्षेत्र, टनकपुर और बनबसा के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नुकसान का भी जायजा लिया।

डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने उप जिला अधिकारी हिमांशु कफल्टिया, संबंधित विभागीय अधिकारियों, ग्राम प्रधान एवं स्थानीय लोगों के साथ जलभराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए बताया जा रहा है कि आमबाग ग्राम सभा में ककराली गेट से आ रहे पानी से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने अधिकारियों के साथ भवनों के नुकसान का आकलन किया। इसके बाद सिंचाई विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। इसके बाद जिलाधिकारी ने टनकपुर शारदा बैराज का निरीक्षण कर जलस्तर की जानकारी ली। टनकपुर के बाद जिलाधिकारी ने बनबसा क्षेत्र का भी निरीक्षण किया।


Spread the love