पेयजल योजना ध्वस्त:दस दिन से नौलों! धारों से प्यास बुझा रहे लोग

Spread the love

चंपावत। लोहाघाट सलना इजड़ा पेयजल योजना ध्वस्त होने से बाराकोट ब्लाॅक के कई गांवों में गंभीर पेयजल संकट पैदा हो गया है। दस दिनों से नलों में पानी न आने से ग्रामीण गधेरों और नौलों से पानी ढोकर प्यास बुझाने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने जल्द पेयजल योजना को ठीक न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ग्रामीणों ने कहा कि दस दिन पूर्व सलना से आने वाली पेयजल लाइन टूटने से नौमाना, कनियाना, इजडा, चौंरा, देगांव, लोहाश्री, बसोड़ी आदि क्षेत्रों में पानी नहीं आ रहा है। इस कारण ग्रामीण गधेरों, नौलों से पानी ला रहे हैं। कामकाजी महिलाओं का पूरा समय पानी लाने में ही व्यतीत हो रहा है जिससे अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीण गोपाल सिंह जगदीश चंद्र, दीपक सिंह, राजू कुमार, प्रकाश चंद्र, सुमित सिंह, पार्वती देवी, मुन्नी देवी,जानकी देवी, हीरादेवी, सरस्वती देवी आदि ने बताया कि शीघ्र पेयजल लाइन की मरम्मत नहीं की गई तो क्षेत्र के लोग खाली बर्तनों के साथ जल संस्थान कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे। इधर, जल संस्थान के अभियंता प्रशांत वर्मा ने बताया बीते दिनों बारिश में सलना इजडा लाइन टूटी हुई है। टीम को भेजा गया है शीघ्र ठीक कर लिया जाएगा।


Spread the love