चुनाव प्रेक्षकों ने की तैयारियों की समीक्षा और स्थलीय निरीक्षण

Spread the love

चंपावत। लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग की ओर से नियुक्त सामान्य प्रेक्षक सत्यपाल और पुलिस प्रेक्षक शिव कुमार वर्मा ने बृहस्पतिवार को तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने जिला कार्यालय सभागार में निर्वाचन से जुड़े विभिन्न अधिकारियों के साथ जिले में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही लोकसभा के लिए जिला स्तर पर की गई तैयारियों की जानकारी ली। प्रेक्षकों ने स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल, मीडिया प्रमाणन अनुवीक्षण समिति, निर्वाचन कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर निर्वाचन संबंधित जानकारी ली। डीएम नवनीत पांडे ने जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर वर्तमान तक की गई तैयारियों, कार्यों तथा प्रशिक्षण आदि की जानकारी दी। एसपी अजय गणपति ने सुरक्षा, कानून व्यवस्था, संचार व्यवस्था के बारे में की गई तैयारी की जानकारी दी। सीडीओ संजय कुमार सिंह ने स्वीप कार्यक्रम की जानकारी दी।


Spread the love