भारत से लेकर नेपाल तक हाथियों का कहर

Spread the love

टनकपुर। भारत से लेकर नेपाल तक हाथी कहर बरपा रहे हैं। हाथियों के झुंड किसानों की खेतों में खड़ी धान की फसल को चौपट कर रहे हैं। काश्तकारों ने गांव किनारे सोलर फेंसिंग किए जाने की मांग की है। टनकपुर के छीनीगोठ, आमबाग, मोहनपुर, बिचई, बस्तिया, बूम, गैड़ाखाली, उचौलीगोठ सहित पड़ोसी देश नेपाल के महेंद्रनगर और कंचनपुर के तमाम इलाकों में हाथियों के झुंड धान की फसल को रौंद रहे हैं। इससे ग्रामीणों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। छीनीगोठ की प्रधान पूजा जोशी, बस्तिया की कविता धौनी, थ्वालखेड़ा की दीपा बोहरा, उचौलीगोठ की पूजा महर आदि ने बताया कि आए दिन हाथी गांव में घुसकर काश्तकारों की धान की फसल को पूरी तरह से चौपट कर रहे हैं। शारदा रेंजर पीसी जोशी ने बताया कि सोलर फेंसिंग ठीक की जा रही है।


Spread the love