चंपावत के जिला मुख्यालय में कई कर्मचारी संगठन के लोगों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। रोडवेज स्टेशन में पुरानी पेंशन बहाली के लिए सरकार के खिलाफ हल्ला बोला और सभा की। उन्होंने कहा कि सरकार की यूनिफाइड पेंशन योजना नहीं चाहिए।
एनएमओपीएस के जिलाध्यक्ष गोविंद मेहता के नेतृत्व में कई कर्मचारी संगठन के लोगों ने रोडवेज स्टेशन में डीएम कार्यालय तक रैली निकालकर सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया। उन्होंने उनकी मांग को सरकार लगातार अनदेखा कर रही है। कर्मचारी संगठन पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलनरत हैं लेकिन सरकार उन पर अपनी बनाई पेंशन योजना थोपने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि वह अपना हक मांग रहे हैं लेकिन सरकार उनको हक देने की बजाय यूनिफाइड पेंशन योजना थोप रही है। अगर उन्हें पुरानी पेंशन योजना से वंचित करने का काम किया गया तो वह पीछे नहीं हटेंगे। कर्मचारी नेताओं ने डीएम नवनीत पांडे के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजा। इस दौरान जगदीश अधिकारी, गीता जोशी, गोविंद बोहरा, नागेंद्र जोशी, बंशीधर थ्वाल, जीवन ओली, राजेश भट्ट, खीम सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।