मयंक पंत, टनकपुर I
टनकपुर। राजकीय महाविद्यालय,टनकपुर में आज शनिवार को फेयरवेल व फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के बीएससी के छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ एस के कटियार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न मनोरंजक खेलो के साथ साथ,सांस्कृतिक व अन्य मनोरंजक कार्यक्रमो का आयोजन किया। मुकेश गडकोटी को मिस्टर फेयरवेल सौम्या तिवारी को मिस फेयरवेल व भूपेंद्र को मिस्टर फ्रेशर व तनुजा जोशी को मिस फ्रेशर के अवार्ड से नवाजा गया।
कार्यक्रम का संचालन बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा मानवी ठाकुर ने किया।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ने सभी नवागंतुक छात्रों का स्वागत किया व अंतिम वर्ष के छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में कविता जोशी,समीक्षा,प्रांजल,अनिता बिष्ट,मुकेश व अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।