चम्पावत जनपद में गोवर्धन पूजा का पर्व परंपरागत रूप से मनाया गया। नगर और ग्रामीण इलाकों में गौवंश की पूजा-अर्चना कर उन्हें पकवान खिलाएं गए। गायों को फूलों की माला पहना कर गोवंश के संरक्षण का संकल्प लिया गया। इस दौरान लोगों द्वारा गौमाताओं का पूजन कर उन्हें विभिन्न पकवान खिलाकर उनका आशीर्वाद लिया गया। बुधवार को गांवों में सुबह से ही इस पर्व को लेकर गृहणियों में खासा उत्साह रहा।गौशालाओं की विशेष साफ सफाई के बाद गौवंश को नहला धुलाकर कर उन्हें हरा चारा दिया गया। कई जगह लोगों ने मुख्य द्वार पार गोबर की लिपाई की और गोबर से गोवर्धन पर्वत बनाकर भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति बनाई।