चंपावत के भिंगराड़ा रेंज में गुलदार ने किया मजदूर पर हमला 

Spread the love

चंपावत के भिंगराड़ा रेंज में जमतोला के पास नौले में हाथ मुंह धोने गए नेपाली मजदूर पर घात लगाए बैठे गुलदार ने हमला कर दिया। हमले में नेपाली नागरिक गणेश सिंह बिष्ट निवासी डडेलधुरा नेपाल बुरी तरह जख्मी हो गया। हो हल्ला करने पर किसी तरह गुलदार जंगल की ओर भागा। घायल अवस्था में मजदूर के साथी उसे सड़क तक लाए। जहां से वन विभाग अपने वाहन में घायल नेपाली को जिला अस्पताल लाए।

गुलदार के हमले में नेपाली मजदूर के सिर और शरीर के तमाम हिस्सों में गम्भीर चोट आई है। डीएफओ आरसी कांडपाल ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम को मौके पर भेज दिया था। मजदूर की हालत खतरे से बाहर है। गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग ने रेंज में पिंजरा लगा दिया है। घायल गणेश ने बताया कि वह अपने 16 अन्य साथियों के साथ सड़क की ओर काम करने जा रहे थे, नौले पर हाथ मुंह धोने के लिए रुके तो गुलदार ने उन पर हमला बोल दिया।


Spread the love