चंपावत में तीन इंस्पेक्टर और 15 सब इंस्पेक्टर का तबादला! बदले गए सिटी कोतवाल

Spread the love

चम्पावत जनपद के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। तीन निरीक्षकों समेत 18 दरोगाओं को इधर से उधर किया है। इनमें तीन कोतवाली के प्रभारी निरीक्षकों समेत कई चौकी इंचार्जों के तबादले किए गए हैं। चंपावत के कोतवाल योगेश उपाध्याय को टनकपुर का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।

प्रभारी निरीक्षक रीठा साहिब प्रताप सिंह नेगी को चंपावत का नया कोतवाल बनाया गया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पंचेश्वर इंद्रजीत को प्रभारी एएचटीयू प्रभारी बनबसा बनाया गया है। थानाध्यक्ष पाटी सुरेंद्र सिंह कोरंगा को वरिष्ठ उप निरीक्षक टनकपुर बनाया गया है। वहीं टनकपुर कोतवाली के उप निरीक्षक बीएस बिष्ट को वरिष्ठ उप निरीक्षक चंपावत बनाया गया है। पाटी थाने की महिला उप निरीक्षक राधिका भंडारी को बाजार चौकी चंपावत का प्रभारी बनाया गया है। एसआई कमलेश भट्ट को पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष रीठा साहिब के पद पर भेजा गया है। कैलाश जोशी को कोतवाली पंचेश्वर से प्रभारी साइबर सेल टनकपुर, राकेश कठायत को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी ठुलीगाड़ तबादला किया गया है। हरीश प्रसाद को चौकी प्रभारी ठुलीगाड़ से चौकी प्रभारी बाराकोट बनाया गया है। देवनाथ गोस्वामी को थानाध्यक्ष अस्थाई थाना भैरव मंदिर से थानाध्यक्ष पाटी की जिम्मेदारी दी गई है। उप निरीक्षक हेमंत कठैत को थानाध्यक्ष अस्थाई थाना भैरव मंदिर से प्रभारी कोतवाली पंचेश्वर बनाया गया है। अरविंद कुमार को चौकी बाराकोट से थाना टनकपुर भेजा गया है। प्रदीप मिश्रा को कोतवाली चंपावत से थाना टनकपुर और कुंदन बोरा को प्रभारी समन सेल से थाना लोहाघाट ट्रांसफर किया गया है। हरीश पुरी पुलिस लाइन से प्रभारी समन सेल, हिमानी गहतोड़ी को एएचटीयू बनबसा से थाना टनकपुर व पिंकी धामी को साइबर सेल टनकपुर से कोतवाली पंचेश्वर भेजा गया है। एसपी ने सभी को अपने स्थानांतरण स्थल पर तुरंत तैनाती करने के निर्देश जारी किए हैं।


Spread the love