आपदा के मद्देनजर मॉक ड्रिल! राहत और बचाव के सिखाए गुर

Spread the love

बनबसा एनएचपीसी में पुलिस ने आपदा के मद्देनजर मॉक ड्रिल कराई। मॉकड्रिल के माध्यम से लोगों को दैवीय आपदा व भूकंप से निपटने के गुर सिखाए। शुक्रवार को बनबसा के एनएचपीसी में एसपी देवेंद्र पींचा के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ, फायर सर्विस, सीआईएसएफ और एनएचपीसी कर्मियों ने आपदा के समय राहत और बचाव कार्यों के सबंध में मॉक ड्रिल की। कर्मचारियों ने मॉक करके बताया कि किस तरह से आपदा के वक्त घायलों को तुरंत सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा मॉक ड्रिल के माध्यम से टीम ने घरों में लगने वाली आग से बचाव के तरीके बताए। आपातकाल में पुलिस हेल्पलाइन नंबर की जानकारी भी दी गई। सीओ अविनाश वर्मा ने वहां मौजूद लोगों को उत्तराखंड पुलिस ऐप की जानकारी दी। यहां टनकपुर पावर स्टेशन प्रमुख राजीव सचदेवा, महाप्रबंधक ईएण्डसी मदन लाल, महाप्रबंधक सिविल गोपाल सिंह बिष्ट, थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह समेत अन्य लोग रहे।


Spread the love