दोहरे हत्याकांड के दोषी को उम्रकैद! आरोपी दिनेश सिंह बोरा ने पहले बैंक कैशियक, फिर बैंककर्मी को मारी थी गोली

Spread the love

चंपावत में सत्र न्यायाधीश की अदालत ने दोहरे हत्याकांड के दोषी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। दोषी पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना अदा न करने पर उसे दो साल का अतिरिक्त कारावास भुगतना पड़ेगा।

सत्र न्यायाधीश अनुज कुमार संगल ने छह साल पुराने हत्या के मामले की सुनवाई करते हुए दोषी दिनेश सिंह बोहरा निवासी तल्ला मानर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। सत्र न्यायाधीश ने 25 जुलाई को दोनों पक्षाें को सुनने के बाद अभियुक्त को दोषी करार दिया था। बता दें कि वर्ष 2018 खेतीखान में सहकारी बैंक की शाखा में नशे में धुत सुरक्षा कर्मी दिनेश सिंह बोहरा ने बैंक के भीतर कैशियर ललित बिष्ट निवासी चौमेल वल्सो को गोली मारी। इसके बाद बैंक से करीब सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक दुकान के बाहर बैठे बैंक के चतुर्थ श्रेणी कर्मी राजेंद्र वर्मा निवासी तल्लीहाट लोहाघाट के सिर पर नजदीक से गोली मार दी थी। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया था। लोगों को जब इस दोहरे हत्याकांड की जानकारी मिली तो खेतीखान बाजार में सनसनी फैल गई थी। राजस्व पुलिस ने आरोपी को मानर स्थिति उसके घर से गिरफ्तार किया था और उसकी 12 बोर की बंदूक भी खेत से बरामद कर ली थी। पकड़े जाने के दौरान दोषी काफी नशे में था। पुलिस ने किसी तरह उसका नशा उतारकर उससे पूछताछ की थी।


Spread the love