बनबसा। गश्त के दौरान एसएसबी और पुलिस ने नेपाल के बझांग जिला निवासी नेपाली तस्कर को सवा तीन किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। नेपाल में स्वयं चरस तैयार कर वह इसे महंगी दर पर बेचने के लिए भारत ला रहा है। एसएसबी 57वीं वाहिनी की ई कंपनी के असिस्टेंट कमांडेंट गजेंद्र कुमार और शारदा बैराज पुलिस चौकी प्रभारी एसआई हेमंत कठैत की टीम रविवार को भारत-नेपाल सीमा पिलर संख्या 805/8 ए के पास गश्त कर रही थी। इसी बीच नेपाल की ओर से शारदा नदी के रोखड़ से भारतीय सीमा में प्रवेश कर चुके एक नेपाली को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से 3.300 किलो चरस बरामद हुई। आरोपी मधन बहादुर बोहरा नेपाल के बझांग जिले के मष्टा गांव वार्ड संख्या छह का निवासी है। पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपने गांव में स्वयं ही चरस तैयार की थी, जिसे वह भारत में महंगी दर पर बेचने के लिए ला रहा था। थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Mohan Chandra Joshi
संपादक