चम्पावत : मलबा आने से तीन घंटे ठप रहा एनएच

Spread the love

चम्पावत। शुक्रवार रात में हुई भारी बारिश की वजह से टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग शनिवार सुबह तीन घंटे तक बंद रहा। इस दौरान रोडवेज बस सहित दर्जनों वाहन फंसे रहे। अलबत्ता सुबह सवा नौ बजे से आवाजाही सुचारु हो गई। आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक चम्पावत से 22 किलोमीटर दूर स्वांला के पास मलबा आने से टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर 27 जुलाई की सुबह सवा 6 बजे से पहिये जाम रहे। मशक्कत के बाद सवा नौ बजे मलबा हटाया जा सका। इसके बाद आवाजाही शुरू है सकी। एनएच बंद होने के दौरा वाहनों की लंबी कतार लग गई। वहीं चंपावत जिले की 9 आंतरिक सड़कें भी बंद हैं।


Spread the love