चंपावत जिला अस्पताल में बढ़ गई मरीजों की संख्या

Spread the love

चंपावत जिला अस्पताल में एक ही दिन में बीमार मरीजों की संख्या बढ़ गई है। मंगलवार को अस्पताल में 400 से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंचे। सोमवार को अस्पताल में 250 से अधिक लोगों ने इलाज कराया था। अस्पताल में 400 से अधिक मरीज ओपीडी में पहुंचे। एक दिन में मरीजों की संख्या बढ़ने से चिकित्सक भी काफी व्यस्त नजर आए। अस्पताल में इलाज के लिए बुखार, सर्दी, जुकाम के अधिक मरीज पहुंचे। अस्पताल के फिजिशियन डॉ. अजय कुमार ने बताया कि लगातार मौसम बदलाव के कारण मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इस मौसम में खुद का ख्याल रखना जरूरी है। लोगों को सेहतमंद रहना तो बाहर के खाने से परहेज करना, बाजारों से लाए फलों को धोकर खाना की जरूरत है। मास्क अवश्य लगाएं।


Spread the love