चंपावत में जल्द शुरू होगी 72 वाहनों की क्षमता की पार्किंग

Spread the love

चंपावत जिले को दिवाली की सौगात मिल गई है। जिला मुख्यालय में पहला बहुमंजिला पार्किंग स्थल पूरा होने के बाद अब एक माह के भीतर शुरू हो जाएगा। 3.20 करोड़ रुपये से 72 वाहनों की क्षमता के इस पार्किंग का काम पूरा हो गया है। नवंबर अंतिम सप्ताह में पार्किंग को जिला विकास प्राधिकरण को सौंपा जाएगा। पार्किंग शुरू होने से शहर को जाम से निजात मिलेगी।

जिले में आबादी और शहर के विस्तार के साथ वाहनों में इजाफा हुआ है। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित चंपावत में सैलानी से लेकर आम लोग रोडवेज स्टेशन से लेकर सड़क किनारे तक वाहन खड़ा करने को मजबूर होते हैं। 17 हजार से अधिक छोटे-बड़े वाहनों को खड़ा करने के लिए कोई कायदे की जगह नहीं होने से परेशानी होती है। अब इससे निजात मिल जाएगी। डीएम नवनीत पांडे का कहना है कि पार्किंग स्थल को एक माह के भीतर शुरू किया जाएगा।


Spread the love