अल्मोड़ा- टनकपुर बसों के संचालन रुकने से परेशान यात्री

Spread the love

अल्मोड़ा डिपो से टनकपुर को संचालित होने वाली रोडवेज बस सेवा लंबे समय से बंद है। इस वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि चालकों की कमी से रविवार को भी 20 नियमित सेवाओं में से पांच मार्गों में बसों का संचालन बाधित रहा। इससे डिपो को भी एक ही दिन में हजारों की चपत लग गई।पहले से ही मंहगाई की मार झेल रही आम जनता पर मंहगाई का एक ओर बोझ बढ़ गया है। शनिवार को उत्तराखंड रोडवेज डिपो में यात्रा करने वाले यात्रियों को अधिक किराया देना पड़ा। अब अल्मोड़ा से हल्द्वानी के सफर में यात्रियों को 40 रुपया अधिक खर्च कर 210 रुपये देने होगें। जबकि इससे पहले हल्द्वानी पहुंचने में यात्रियों को मात्र 170 रुपये खर्च करने पड़ते थे।रोडवेज में इन मार्गों में पहले और अब का किराया
पहले अब
अल्मोड़ा से हल्द्वानी 170 210

अल्मोड़ा से चढ़ीगढ़ 845 955

अल्मोड़ा से हरिद्वार 510 605

अल्मोड़ा से दिल्ली 550 600

अल्मोड़ा से देहरादून 610 705

अल्मोड़ा से बागेश्वर 150 180

अल्मोड़ा से गुड़गांव 590 640

अल्मोड़ा से लखनऊ 619 660

 


Spread the love