मयंक पंत, टनकपुर I
युवाओं के बीच बढ़ते हुए नशे की लत को देखते हुए चम्पावत जिले की पुलिस ने नशाखोरों व तस्करों के विरुद्ध अभियान छेड़ रखा है।जिले के एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर नशाखोरों के विरुद्ध चल रहे अभियान के तहत आज टनकपुर कोतवाली पुलिस व SOG ने शनिवार को टनकपुर के मनिहारगोठ में तीन लोगों को लगभग 12 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।तीनो आरोपी उधम सिंह नगर जिले के निवासी है।
पुलिस टीम में कोतवाल हरपाल सिंह, SOG प्रभारी मनीष खत्री,एसएसआई सुरेंद्र खड़ायत,गोविंद बिष्ट,देवेंद्र मनराल,मतलूब खान,नवल आदि शामिल रहे