चम्पावत। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे सियासत गर्म होती जा रही है।चम्पावत विधानसभा में इन दिनों विधायक और आप विधानसभा प्रभारी मदन महर के बीच वीडियो वॉर चल रहा है।
मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व मदन महर ने एक वीडियो जारी कर विधायक पर क्षेत्र से गायब रहने और विकास कार्यो में शिथिलता बरतने का आरोप लगाया था जिसके जवाब में विधायक कैलाश गहतोड़ी ने वीडियो जारी कर आरोपो को नकार दिया था।
इसके बाद अब आप के विधानसभा प्रभारी महर ने दोबारा वीडियो जारी किया है जिसमे उन्होंने विधायक पर आरोप लगाया कि उनके कार्यकर्ताओ ने विधायक के इशारे पर ही उन्हें अपशब्द कहे साथ ही उन्होंने चम्पावत की जनता के प्रति अपशब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।महर ने कहा कि विधायक के इशारे पर ही विधायक के एक कार्यकर्ता ने सोशल मीडिया में उन्हें देख लेने की भी धमकी दी है
महर ने एक बार फिर से विधायक पर क्षेत्र से गायब रहने का आरोप लगाते हुए 5वर्षों में किये विकास कार्यो का हिसाब मांगा।
महर ने कहा कि क्षेत्र में जो थोड़ा बहुत कार्य विधायक द्वारा किये गए उनमें भी उनके परिजनों ने ही लाभ उठाया।
विधायक द्वारा खुद को दल बदलू कहने के आरोप के जवाब में महर ने कहा कि वर्तमान विधायक केवल भाजपा के कार्यकर्ताओं की मेहनत का फल खाने हेतु भाजपा से चुनाव लड़े साथ ही महर ने कहा कि भाजपा विधायक खुद शिवसेना व कॉंग्रेस में रहे है इसके अतिरिक्त उन्होंने निर्दलीय भी चुनाव लड़ा है।
आम आदमी पार्टी को गलत विचारों की पार्टी कहने पर महर ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक विजन वाली पार्टी है और कर्नल कोठियाल जैसे व्यक्ति उसके नेता है।
महर के इस वीडियो के बाद भाजपा विधायक के खेमें में एक बार फिर हलचल मच गई है।
अब देखना होगा कि इस वीडियो को देखने के बाद भाजपा विधायक आगे क्या कदम उठाते है।
Mohan Chandra Joshi
संपादक