एनएच बंद होने से रोड़वेज को 45 लाख का नुकसान

Spread the love

चंपावत। विगत दिनों हुई मूसलाधार बारिश से रोडवेज को तगड़ा झटका लगा है। वाया टनकपुर बस का संचालन न होने से रोडवेज को करीब 45 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। बस सेवाओं का संचालन न होने से लंबे रूट पर जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विगत 12 सितंबर से तीन दिन तक हुई मूसलाधार बारिश में स्वांला के पास राष्ट्रीय राजमार्ग में मलबा आने से एनएच बंद हो गया। टनकपुर एनएच बंद होने से रोडवेज की बस सेवाएं ठप पड़ गई है। रोडवेज वाया देवीधुरा होते हुए हल्द्वानी दिल्ली के लिए दो से तीन बस भेजी जा रही हैं, लेकिन उसमें सवारियां बहुत कम मिल पा रही हैं। बस का संचालन न होने से अब तक करीब 45 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।


Spread the love