घायल लड़की को डोली के सहारे 12 किलोमीटर दूर पहुंचाया अस्पताल! ग्रामीणों में आक्रोश,उठाई मांग

Spread the love

चंपावत जिले के ग्राम पंचायत जयगांव जैतोली के ग्रामीणों ने सड़क बंद होने के कारण एक बीमार बालिका को चार किमी की खड़ी चढ़ाई होते हुए मुख्य मार्ग तक डोली से पहुंचाया। यहां से उसे 108 एंबुलेंस की मदद से आठ किमी दूर जिला अस्पताल इलाज के लिए लाए। सड़क बंद होने से बीमारों, गर्भवतियों को अस्पताल लाने के लिए डोली ही एकमात्र सहारा है।

बृहस्पतिवार को नंदकुली निवासी कविता पुत्री हरीश चंद्र जोशी अपने घर से नौ किमी दूर किस्कोट डेयरी में दूध पहुंचाने गई थी। वापस लौटते समय जैतोली में उसका पैर फिसल गया और वह गंभीर घायल हो गई। सूचना के बाद ग्रामीण घायल बालिका को प्लास्टिक की कुर्सी और लकड़ी की बल्ली से बनाई डोली से चार किमी की खड़ी चढ़ाई पार कर करीब एक घंटे तक पैदल चलकर मुख्य सड़क तक लाए। इसके बाद 108 वाहन से अस्पताल पहुंचाया। यहां उसका इलाज किया गया। सड़क बंद होने से ग्रामीणों को इलाज के लिए 12 किमी की दौड़ लगानी पड़ी। ग्रामीण जयदत्त जोशी, माधवानंद जोशी, खीमानंद जोशी, प्रेम बल्लभ, बलदेव जोशी, डिगर देव जोशी ने बताया कि बीते 14 दिनों से जयगांव जैतोली सड़क बंद होने से क्षेत्र की बड़ी आबादी को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क मार्ग खुला होता तो परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। प्रशासन से लगातार सड़क खोलने की मांग कर रहे हैं।


Spread the love