28 एकड़ में खनन की सुगबुगाहट से ग्रामीणों में रोष,आंदोलन की चेतावनी

Spread the love

टनकपुर। प्रशासन ने 28 एकड़ और किरोडा नाले में खनन की तैयारी शुरू कर दी है।इसके लिए प्रशासन ने पट्टो से सम्बंधित रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी है।प्रशासन द्वारा खनन की तैयारियां शुरू करने की खबर मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश उतपन्न हो गया है।
मालूम हो कि पिछले बार भी जब प्रशासन द्वारा 28एकड़ और किरोडा नाले में खनन कार्य शुरु किया था तब भी प्रशासन को ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा था,और ग्रामीणों ने क्षेत्र में खनन नही होने दिया था।मामले में कुछ ग्रामीणों पर मुकदमे भी दर्ज हुए थे।
अब प्रशासन द्वारा खनन की तैयारी के बाद ग्रामीणों ने एक बार फिर विरोध जताना शुरू कर दिया है।ग्रामीणों ने भू कटाव को लेकर काली कुमाऊं पर्यावरण व नदी विकास समिति के साथ मिलकर अपना विरोध जताया है।ग्रामीणों का कहना है कि खनन को लेकर शासन व प्रशासन की गलत नीतियों के कारण ही ग्रामीणों की जमीन नदी की भेंट चढ़ती जा रही है।खनन का विरोध करने के साथ ही ग्रामीणों ने गांव की सुरक्षा के लिए बड़े बांध बनाने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि छोटे छोटे वायरक्रेट से गांव की सुरक्षा नही हो पा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि प्रशासन 28 एकड़ और किरोडा नाले में खनन करने का प्रयास करेगा तो ग्रामीण इसका पुरजोर विरोध करेंगे।


Spread the love