चम्पावत। जनपद चम्पावत के कोतवाली चम्पावत क्षेत्र के अंतर्गत देहरादून से पिथौरागढ़ जा रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। चम्पावत-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में धौन से 01 किलोमीटर पहले वाहन संख्या UK07AO-3916 अनियन्त्रित होकर लगभग 50 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि वाहन में एक ही परिवार के 03 व्यक्ति सवार थे, जो कि गम्भीर रुप से घायल हो गये थे।
राष्ट्रीय राजमार्ग में पेट्रोलिंग कर रहे हिल पट्रोल यूनिट (HPU) के जवानों को जैसे ही वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली तो उनके द्वारा तत्काल स्थानीय लोगो की मदद से गहरी खाई में उतरकर रेस्क्यू अभियान चलाते हुए दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों को रेस्क्यू कर राजमार्ग तक सकुशल निकालकर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय चम्पावत भेजा गया है।