उत्तराखंड: ड्रीम-11 में चम्पावत जिले का युवक बना करोड़पति

Spread the love

चम्पावत के एक युवक ने आनलाइन गेमिंग एप में एक करोड़ रुपये का ईनाम जीता है। युवक ने भारत और श्रीलंका के बीच रविवार रात खेले गए दूसरे टी-20 क्रिकेट मैच में ड्रीम इलेवन में टीम बनाई थी। जिसमें उसने पहला ईनाम जीता है और वह रातों रात करोड़पति बन गया। जानकारी के अनुसार जिले के पाटी विकासखंड के ग्राम ज्योस्यूड़ा निवासी सोमेश जोशी उर्फ सोनू ने भारत और श्रीलंका के बीच रविवार रात खेले गए दूसरे टी-20 क्रिकेट मैच में ड्रीम इलेवन में टीम बनाई थी। सोनू की टीम 775.5 प्वाइंट हासिल कर पहले नंबर पर रही। इस वजह से उसने ड्रीम इलेवन एप में एक करोड़ का ईनाम जीता है। सोनू ने बताया है कि वह वर्तमान में बैंगलौर की एक कम्पनी में जॉब करता है और अब घर आने की तैयारी कर रहा है। सोनू का कहना है 1 करोड़ रुपये में से 30 प्रतिशत जीएसटी काटकर कुल 70 लाख रुपये खाते में ट्रांसफर की प्रक्रिया कर दी गई है, जो बहुत जल्दी खाते में आ जाएंगे।


Spread the love