पाटी में प्रशासन ने छापामार अभियान चलाया। इस दौरान होटलों में घरेलू रसोई गैस का प्रयोग करने पर छह सिलेंडर जब्त किए गए। भविष्य में रसोई गैस का दुरुपयोग करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
मंगलवार को एसडीएम मनीष बिष्ट के निर्देश पर पाटी बाजार में छापामार अभियान चलाया गया। पूर्ति विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने न्यू कॉलोनी, पाटी बाजार, स्टेशन और मारकुली में होटलों में छापामारी की। इस दौरान टीम ने पांच होटल स्वामियों को घरेलू रसोई गैस का दुरुपयोग करते हुए पकड़ा। टीम ने कार्रवाई करते हुए सभी छह गैस सिलेंडर जब्त कर लिए। पूर्ति निरीक्षक भावना ओली ने होटल स्वामियों से व्यवसायिक रसोई गैस का प्रयोग करने को कहा। टीम में थानाध्यक्ष बची सिंह बिष्ट, मनोज गहतोड़ी आदि मौजूद रहे।